यूपी पंचायत चुनाव 2021: महिला सीट पर पुरुषों ने कर दिया नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोला विकास खण्ड में महिला वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र पंचायत वार्ड 39 से पुरुष ने पर्चा भर दिया। जांच के दौरान गुरु प्रसाद का पर्चा आरओ अरुण सिंह ने खारिज किया। ऐसे अकेले गुरु प्रसाद ही नहीं थे, बल्कि सरदारनगर विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 42 की महिला आरक्षित सीट से विपत नरायन ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था, जिसे जांच के दौरान खारिज किया गया।

गोरखपुर के सभी 20 ब्लाक में मंगलवार को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच के अंतिम दिन नामांकन पत्रों को निरस्त कर निर्वांचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का काम रात तक जारी रहा। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर समेत कई अन्य अधिकारियों ने ब्लाकों का औचक निरीक्षण कर नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया जांची।

नामांकन वापसी आज, मिलेगा चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच के बाद बुधवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया संचालित होगी। जिला पंचायत सदस्यों की नामांकन वापसी कलेक्ट्रेट में निर्धारित 4 कक्ष में सम्पन्न होगी। जबकि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की नामांकन वापसी प्रक्रिया सभी के संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न कराई जाएगी। नामांकन वापसी के लिए 3 बजे तक का वक्त निर्धारित है, उसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य
ब्लाक- नामांकन-निरस्त-वैध
भरोहिया-324-08-316

कैम्पियरगंज-577-01-576
ब्रह्मपुर-500-01-499

पाली-383-00-383
भटहट- 510-03-507

गोला-266-01-265
कौड़ीराम- 373-04-369

बेलघाट-380-05-375
सहजनवा-360-03-357

सरदारनगर-552-02-550
खोराबार-452-03-449

ग्राम प्रधान
ब्लाक- नामांकन-निरस्त-वैध

भरोहिया- 365-02-363
कैम्पियरगंज-603-01-602

ब्रह्मपुर-678-05-673
पाली-537-01-536

भटहट- 526-02-524
गोला-592-00-592

कौड़ीराम- 56702-565
बेलघाट-863-01-862

सहजनवा-579-01-578
सरदारनगर-441-03-439

खोराबार-416-04-412

ग्राम पंचायत सदस्य

ब्लाक- नामांकन-निरस्त-वैध
भरोहिया- 642-04-638

कैम्पियरगंज-1195-13-1182
ब्रह्मपुर-894-00-894

पाली-780-06-774
भटहट- 1353-27-1326

गोला-561-58-503
कौड़ीराम- 760-74-686

बेलघाट-933-107-826
सहजनवा-690-42-648

सरदारनगर-998-10-988
खोराबार-815-04-811
 

error: Content is protected !!