यूपीपीबीपीबी में पुलिस एसआई, एएसआई लिपिक के 1329 पदों भर्ती, 1 मई से शुरू होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ की ओर पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर शुरू की सीधी भर्ती-2020 प्रक्रिया के लिए आवेदन 01 मई 2021 से शुरू होंगे। इस भर्ती के तहत कुल 1329 पदों पर चयन किया जाना है। अब आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों जैसे- स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर आदि की तैयारी कर लेनी चाहिए।

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई की इस भर्ती का नोटिफिकेशन uppbpb.gov.in पर 23-03-2021, मंगलवार को जारी कर दिया गया था। आगे समझें विस्तृत आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया-

यूपी पुलिस एसआई भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 31-05-2021

रिक्तियों का विवरण :
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358

कुल रिक्तियां – 1329

आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।

आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष।

शैक्षिक योग्यता – किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।

इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

वेबसाइट – uppbpb.gov.in 

UP Police SI ASI Direct Recruitment 2020 Notification

आवेदन प्रक्रिया : 
1 – भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाएं।
2- ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें।
3- वेबसाइट पर ‘Candidate’s Registration’ को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं।
4- आवेदन तीन चरणों में होंगे- पहला : पंजीकरण, दूसरा : शुल्क का भुगतान और तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना।

तीसरे चरण में अभ्यर्थी को अपनी रंगीन फोटो और हस्ताक्षार की फोटो अपलोड करना होगा जिसकी माप (हस्ताक्षर- 20 केबी और फोटो- 50 केबी से अधिक न हो)। रंगीन फोटो छह माह भीतर का लिया गया हो ओर 35 मिमीX 45 मिमी के साइज का होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: 
1- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान – 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।

2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा।

3- मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

4- इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

error: Content is protected !!