मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता साफ, एनओसी मिली

मेरठ (हि.स.)। मेरठ से हवाई उड़ान का सपना जल्दी ही साकार होगा। मेरठ से उड़ान के रास्ते में बाधा दूर हो गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मेरठ से 19 सीटर विमान की उड़ान को मंजूरी दे दी है।

नए मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। मेरठ से हवाई उड़ान की बड़ी बाधा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर थी। नियमानुसार 150 किलोमीटर की परिधि में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अनुमति लेनी होती है। अभी तक अनुमति नहीं मिलने के कारण मेरठ में हवाई उड़ान का कार्य शुरू नहीं हो पाया था। आयुक्त ने बताया कि अब दिल्ली एयरपोर्ट से इसके लिए अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। जल्दी ही मेरठ में टर्मिनल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। मेरठ से जल्दी ही नौ या 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा।

error: Content is protected !!