बलरामपुर को मिले 19 नए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सधिकारी

बलरामपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की दोपहर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में आयुष विभाग में नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों से संवाद करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण व आयुष टेलीमेडिसिन योजना, योग वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन किया गया। जिसमें जनपद बलरामपुर में 19 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। 
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आयुष चिकित्साधिकारियों को सम्वोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शासन द्वारा जनमानस को सम्पूर्ण आरोग्य प्रदान करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सभी ईमानदारी एवं लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। आयुष का विस्तृत क्षेत्र है एवं इसमें आरोग्य की अपार सम्भावनाएं है। इसी के साथ योग द्वारा हेल्थ टूरिज्म के वृहद अवसर प्राप्त होंगे। 
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक पलटूराम, रामप्रताप वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने विडियों कान्फ्रेंसिंग में शामिल होते हुए नियुक्त आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते उन्हे शुभकामनाएं दी।
 

error: Content is protected !!