बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक महीने बढ़ा, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 04185 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह स्पेशल ट्रेन अब 01 से 28 फरवरी के बीच प्रतिदिन चलेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। पहले इस स्पेशल ट्रेन का संचालन फरवरी से पहले बंद होना था।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (04185) 01 से 28 फरवरी तक रोजाना ग्वालियर से 12 बजे चलकर लखनऊ रात 8:35 बजे तथा अगले दिन 12:50 बजे बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (04186) 02 फरवरी से 01 मार्च तक बरौनी जंक्शन से शाम 6:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:45 बजे लखनऊ तथा रात 8:35 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसके अलावा 01407 पुणे-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को पहले पुणे से हर मंगलवार को 26 जनवरी तक ही चलाया जाना था। लखनऊ से पुणे के बीच यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस स्पेशल ट्रेन को अब 02 फरवरी से 30 मार्च तक नौ फेरों में चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। वापसी में लखनऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन (01408) को अब 04 फरवरी से 01 अप्रैल तक नौ फेरों में चलाया जाएगा। पहले इस स्पेशल ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से हर गुरुवार को 28 जनवरी तक ही चलाया जाना था।

error: Content is protected !!