दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से रौंदा

खेल डेस्क

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली पूरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर हावी नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने सुरेश रैना (54) और सैम करन की 15 गेंदों में खेली गई 34 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 188 रनों का मजबूत टोटल खड़ा किया। हालांकि, पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) की सलामी जोड़ी ने चेन्नई की गेंदबाजी से खिलवाड़ करते हुए इस 189 रनों के लक्ष्य को 18.4 में ही हासिल कर लिया। हार के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टीम के गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया।
आईपीएल 2021 के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, ’ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे । बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया और टीम को 188 तक पहुंचाया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और अगर बल्लेबाज आपको फील्ड के ऊपर से शॉट्स लगा रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली । उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ चेन्नई की गेंदबाजी अटैक इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने बोना साबित हुआ और टीम के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए।

यह भी पढ़ें : स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद, तय परीक्षाएं होंगी

इससे पहले कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर धोनी की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और फैफ डुप्लेसी बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड भी 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। पिछले सीजन मिस करने वाले सुरेश रैना हालांकि जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। रैना ने तीसरे विकेट के लिए मोईन अली (36) के साथ मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की। मोईन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। अंबाती रायडू (23) ने रैना का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। आखिरी के ओवरों में सैम करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए, जिसके चलते चेन्नई 188 रनों तक पहुंच सकी।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!