गोरखपुर से आनंद विहार के बीच लखनऊ होकर 28 से चलेगी स्पेशल ट्रेन,अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 को रद्द

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर गोरखपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन (05057) 28 जनवरी से चलाएगा। इसके अलावा किसान आंदोलन के चलते अमृतसर से 23 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गोरखपुर से आनंद विहार वाया लखनऊ होकर 28 जनवरी से 05057 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से हर बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात 08:55 बजे चलकर लखनऊ तड़के सुबह 02:35 बजे और आनंद विहार सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05058 स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से आनन्द विहार से हर बुधवार को शाम 05:10 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ से देर रात 02:05 बजे चलकर गोरखपुर सुबह 07:20 बजे पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ एक्सप्रेस को 27 जनवरी से बदले हुए नाम छपरा कचहरी-गोमती नगर-छपरा स्पेशल ट्रेन (05113/14) के नाम से प्रतिदिन चलाएगा। पहले छपरा कचहरी से चलने वाली इस ट्रेन का नम्बर 15114 था जिसे बदल कर 05114 कर दिया गया है। जबकि लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन का नम्बर 15113 से बदल कर 05113 कर दिया गया है। पहले यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से छपरा कचहरी के लिए चलती थी, लेकिन अब यह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से छपरा कचहरी के बीच चलेगी।
05114 स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से नई समय सारिणी के अनुसार छपरा कचहरी से रोजाना 19:20 बजे चलेगी। इसी तरह से 05113 स्पेशल ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से रोजाना रात 8:40 बजे चलकर कप्तानगंज सुबह 3:30 बजे, पडरौना 4:08 बजे, दुदही में 4:28 बजे और तमकुही रोड स्टेशन पर सुबह 4:43 बजे पहुंचेगी। 
रेलवे प्रशासन ने किसान आंदोलन के चलते अमृतसर से 23 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। 

error: Content is protected !!