गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का संचालन छह से, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ(हि.स.)। रेलवे प्रशासन छह जनवरी से गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। इससे सीतापुर, लखीमपुर होकर मैलानी तक जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 06 से 31 जनवरी तक प्रतिदिन गोरखपुर से रात 10:20 बजे किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, गोमती नगर, बादशाह नगर होकर लखनऊ जंक्शन से 07:25 बजे, ऐशबाग से 07:38 बजे, लखनऊ सिटी से 07:49 बजे, सिधौली से 09:04 बजे, सीतापुर से 09:42 बजे, हरगांव से 10:10 बजे, लखीमपुर से 10:40 बजे और गोला गोकरननाथ से 11:25 बजे छूटकर मैलानी दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 06 से 31 जनवरी तक प्रतिदिन मैलानी से शाम 5:30 बजे चलकर सीतापुर से शाम 7:47 बजे, लखनऊ सिटी से रात 9:28 बजे, ऐशबाग से 9:40 बजे, लखनऊ जंक्शन से रात 10:20 बजे, बादशाह नगर से 11:04 बजे,गोमती नगर से 11:17 बजे छूटकर गोरखपुर अगले दिन सुबह 06:45 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड सीटिंग क्लास की आठ, स्लीपर और एसी थर्ड की दो -दो बोगियों के अलावा एक एसी फर्स्ट व एसी सेकंड की कम्पोजिट बोगी भी लगेगी। इस ट्रेन में जनरल बोगी की सीट सेकंड सीटिंग क्लास के नाम पर आरक्षित की जाएगी। दरअसल, गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस के संचालन से सीतापुर, लखीमपुर होकर मैलानी तक बिना ट्रेन के 10 महीने से परेशान हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। 
 

error: Content is protected !!