गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन वाया मऊ- बलिया- देसरी 31 मार्च तक चलेगी, समय में फेरबदल

छपरा (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली 05050 गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन वाया मऊ, बलिया, देसरी 31 मार्च तक चलाई जायेगी तथा इसके संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी से 05050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गोरखपुर से 08.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 09.38 बजे, भटनी से 10.10 बजे, सलेमपुर से 10.30 बजे, बेल्थरा रोड से 10.52 बजे, मऊ से 11.40 बजे, इन्दारा से 12.02 बजे, रसड़ा से 12.33 बजे, बलिया से 13.13 बजे, सुरेमनपुर से 13.48, छपरा से 15.05 बजे, हाजीपुर से 16.35 बजे, देसरी से 16.57 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.38 बजे, मोहिउद्दीननगर से 17.54 बजे, बरौनी से 19.40 बजे, झाझा से 21.50 बजे, जसीडीह से 22.27 बजे, मधुपुर से 22.55 बजे, चितरंजन से 23.33 बजे, दूसरे दिन आसनसोल से 00.16 बजे, दुर्गापुर से 00.47 बजे, बर्धमान से 01.53 बजे, बण्डेल से 02.55 बजे तथा नैहाटी से 03.20 बजे छूटकर कोलकाता 04.40 बजे पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या-05049 कोलकाता-गोरखपुर वाया देसरी, बलिया, मऊ 31 मार्च तक चलाई जायेगी तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी से 05049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 15.18 बजे, बण्डेल से 15.45 बजे, बर्धमान से 16.48 बजे, दुर्गापुर से 17.40 बजे, आसनसोल से 18.22 बजे, चितरंजन से 18.45 बजे, मधुपुर से 19.26 बजे, जसीडीह से 19.58 बजे, झाझा से 21.10 बजे, बरौनी से 23.35 बजे, दूसरे दिन मोहिउद्दीननगर से 00.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 00.24 बजे, देसरी से 00.50 बजे, हाजीपुर से 01.20 बजे, छपरा से 02.55 बजे, बलिया से 03.55 बजे, रसड़ा से 04.30 बजे, इन्दारा से 05.00 बजे, मऊ से 05.40 बजे, बेल्थरा रोड से 06.10 बजे, सलेमपुर से 06.40 बजे, भटनी से 07.15 बजे, देवरिया सदर से 07.45 बजे छूटकर गोरखपुर 09.10 बजे पहुंचेगी।

error: Content is protected !!